कोरोना वायरस : दिल्ली में 31 मार्च तक रेस्टोरेंट बंद, गुरुग्राम में मिला चौथा पॉजिटिव केस

 


कोरोना वायरस : दिल्ली में 31 मार्च तक रेस्टोरेंट बंद, गुरुग्राम में मिला चौथा पॉजिटिव केस


कोरोनावायरस के चलते 31 मार्च तक दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। लोगों के रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि लोग खाना पैक करवाकर ले जा सकेंगे। सहयोग ना करने वालों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेताया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावाअब दिल्ली में 20 लोग से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी है। पहले यह सीमा 50 थी।


 

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। आज 19 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली एनसीआर भी इससे अछूता नहीं है। दिल्ली में अबतक कोरोना के 17 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं नोएडा में चार, गुरुग्राम में चार और गाजियाबाद में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यहां पढ़ें दिल्ली एनसीआर में कोरोना वायरस की स्थिति के लगातार अपडेट- 

गुरुग्राम के चौथे मरीज में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि
गुरुग्राम के चौथे मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पीड़ित महिला निर्वाणा कंट्री निवासी है। महिला के पति में पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जिला प्रशासन ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर महिला मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि की है। 

गौतमबुद्धनगर में दो नए आइसोलेशन वार्ड
गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर दो नए एकांतवास(आइसोलेशन वार्ड) बनाने का फैसला लिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सेक्टर 40 स्थित एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और सेक्टर 35 स्थित मित्रा अस्पताल में नए एकांतवास बनाए जाएंगे।