ग्रेटर नोएडा नालेज

 


ग्रेटर नोएडा नालेज


 15 किमी लंबी होगी नोएडा व ग्रेटर नोएडा मेट्रो परियोजना


-- मुख्यमंत्री ने 25 जनवरी 2019 में किया था वादा


-- नोएडा में सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क -5 तक होगी


--सभी स्टेशन ओवरहेड बनेंगे, कुल 15 स्टेशन होंगे


विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालय


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को नोएडा सेक्टर-71 से लेकर ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क तक के मेट्रो कॉरिडोर निर्माण को मंजूरी दे दी गई। करीब 15 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो कॉरिडोर पर कुल 2682 करोड़ रुपये की लागत आएगी।


नोएडा व ग्रेटर नोएडा अथारिटी उठाएंगी खर्च


कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि मेट्रो कॉरिडोर का पांच किलोमीटर का हिस्सा नोएडा में पड़ेगा। इसकी लागत का खर्च नोएडा अथॉरिटी उठाएगी। बाकी का हिस्सा ग्रेटर नोएडा में पड़ेगा, इसलिए बाकी खर्च ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी उठाएगी। तीन साल में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा। केंद्र सरकार की औपचारिकता पूरी करने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा।


आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने दो दिन पहले ही खबर दी थी कि नोएडा का यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में मेट्रो के लगातार विस्तार से आसपास के लोगों को सहूलियत होगी। उन्हें परिवहन का बेहतर विकल्प मिलेगा। इससे वहां के लोग मेट्रो रेल के जरिए रोजाना दिल्ली आ-जा सकेंगे। इसे मार्च 2022 तक पूरा करने की योजना है।


दो चरणों में पूरी होगी, 15 स्टेशन होंगे


परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में नौ किमी का मेट्रो ट्रैक बिछेगा और दूसरे चरण में छह किमी का काम होगा। यह मेट्रो परियोजना नोएडा में सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क -5 तक होगी। इसमें सभी स्टेशन ओवरहेड होंगे। कोई भी स्टेशन भूमिगत नहीं होगा।


मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी साल 25 जनवरी को नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा मेट्रो लाइन का लोकार्पण किया था। इसी दौरान उन्होंने यह प्रोजेक्ट भी शुरू करने की घोषणा की थी। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की योजना मेट्रो रूट को भविष्य में सेक्टर-142 से बाटनिकल गार्डेन व डिपो स्टेशन से बराकी तक ले जाने की है।